
भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के बैनर तले लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर
कन्नौद से पत्रकार ओमप्रकाश टाँडी की खबर
बुधवार ःभारतीय मानव अधिकार सरकार ट्रस्ट के बैनर तले ग्राम पंचायत पीपल्दा ,माथनी मैं ओम प्रकाश टांडी एवं सचिन टांडी द्वारा माताजी स्वः श्रीमती गुलाब बाई टांडी की स्मृति में एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक रखा गया, जिसमें डॉक्टर गौरव पटेल एवं डॉक्टर कृष्णा वर्मा द्वारा 50 से 60 पेशेंट के लगभग बीमार मरीजो का उपचार किया ,जांच, एवं दवाई गोली निशुल्क दी गई, तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की ,इस दौरान ग्राम पंचायत सरपंच सुरेश चंद्र टांडी, पूर्व सरपंच भारत सिंह सिसोदिया, देवास जिला प्रवक्ता हरिओम मंडलोई ,मीडिया प्रभारी ओम प्रकाश टांडी ,युवा जिला अध्यक्ष सचिन टांडी ,सक्रिय सदस्य गजेंद्र सिंह सिसोदिया ,मदन लाल चौहान उपस्थित रहे।