विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की कैमिकल फैक्ट्री मे लगी आग
– अल सुबह आग की लोगो को मिली जानकारी
– 8 से 10 किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा काले धुएं का गुबार
– विदिशा, बासौदा, सांची के साथ भोपाल से भी मंगाई जा रही दमकल
– लोस चुनाव के पहले ही भाजपा मे शामिल हुए थे शशांक भार्गव
– SDRF, होमगार्ड मौके पर पहुची
– SDM तहसीलदार और प्रशासनिक अमला भी घटना स्थल पर मौजूद
– आग लगने के कारणो का खुलासा नही
LOCATIONS VIDISHA
ANCHOR : विदिशा के पूर्व विधायक शशांक भार्गव की पीतल मिल स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री में अज्ञात कर्म के चलते आग लग गई सुबह सवेरे लोगों ने गहरा काला धुआं आसमान में देखा उसके बाद इस अग्रणी की जानकारी लगी कलेक्टर एसपी एसडीएम भी मौके पर पहुंच गए वहीं विदिशा की सभी दमकलों के अलावा केमिकल की आग बुझाने के लिए उपयोग में लाई जाने वाली फॉर्म वाली फायर ब्रिगेड को भी बुलाया जा रहा है इस आगजनी के बाद उठ रहे धुएं को 8 से 10 किलोमीटर दूरी से भी देखा जा सकता है कलेक्टर बौद्ध धर्म कुमार वैद्य ने बताया कि मंडीदीप विदिशा बिना और भोपाल की इंडस्ट्रियल क्षेत्र से फॉर्म वाली फायर ब्रिगेड को बुलाया गया है वही अदानी विल्मर और बीमा की रिफाइनरी से भी दमकलों को यहां बुलवाया गया है कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल किसी प्रकार की जनहानि की कोई खबर नहीं है एहतियातन अस्पताल और अन्य जगहों को अलर्ट पर रखा गया है. एसपी दीपक शुक्ला ने भी इस मामले में स्पष्ट करते हुए बताइए की फैक्ट्री के अंदर किसी प्रकार के व्यक्ति के अंदर होने की जानकारी नहीं है आग की वजह से जो काला धुआं उठ रहा है वह जहरीला है उससे बचने के लिए लोगों को हिदायत दी गई है जल्द से जल्द आज को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है
Byte : बुद्धेश कुमार , कलेक्टर
Byte : दीपक शुक्ला एसपी