जिला ब्यूरो चीफ नईम मामू
खबर मध्य प्रदेश बैतूल जिले के मुलताई से विधानसभा क्षेत्र के प्रभात पट्टन जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गाडरा के संयुक्त ग्राम वरहान ढाना के ग्रामीण आज भी बिजली पानी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की राह ताक रहे हैं। मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने आज जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरस्वती नागले के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुलताई राजनंदनी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों मांग की है कि ग्रामपंचायत गाडरा के वरहान ढाना में बिजली पानी सड़क की तत्काल व्यवस्था की जाए। वही कलेक्टर के नाम सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि जनपद पंचायत प्रभात पट्टन में लोक सेवा केंद्र को बंद कर दिया गया है,जिससे खोले जाने की मांग की गई। ग्रामीणों ने बताया कि प्रभात पट्टन जनपद पंचायत का भौगोलिक क्षेत्र बहुत बड़ा है लोक सेवा के कार्य के लिए मुलताई आना पड़ता है। आने जाने में ग्रामीणों 200 किलोमीटर से अधिक का सफर तय करना पड़ता है, ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए प्रभात पट्टन में लोक सेवा केंद्र खोला जाए।