इंडियन टीवी न्यूज़ शहडोल संभाग से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
बीती रात कुछ आज्ञा बदमासो ने शहडोल जिले ब्यौहारी के मौउ में एक युवक को गोली मार कर फरार हो गए पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि अलिप पाठक नामक युवक को गर्दन के पास गोली लगी है, जिसे गंभीर अवस्था में शहडोल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। थाना प्रभारी समीर खान ने बताया है कि अज्ञात हमलावर बोलेरो में सवार होकर अलिप पाठक से उसका मोबाइल लेने का प्रयास किया।
जब वह मोबाइल नहीं दिया और विरोध करने लगा तो हमलावरों ने उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। युवक मजदूरी का काम करता है, देर रात काम से लौटकर वह अपने घर जा रहा था, तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे रोक लिया और मोबाइल छीनने का प्रयास किया विरोध करने पर गोली मार दी। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, ग्रामीणों ने कुछ संदेहियों को पकड़कर पुलिस के हवाले भी कर दिया है।