
*ब्रेकिंग न्यूज़ जनपद हरदोई*
*इंडियन टीवी न्यूज़*
*हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद की विशेष रिपोर्ट*
*कंपनी में लगी आग कई लाखों का माल हुआ खाक*
*कछौना (हरदोई)* विकासखंड कछौना क्षेत्र के अंतर्गत दोना पत्तल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग। बताया जा रहा है कि 8 अप्रैल शुबह करीबन 4 बजे कंपनी में आग लग जाने से बाल बाल बचे मजदूर आग का बहुत प्रयास किया
लेकिन बहुत कम समय मे आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया, काम कर रहे कारीगर जब तक संभाले तब तक पूर्ण रूप से मशीनों में आग लग चुकी थी, मशीने आग की लपटों में तब्दील हो चुकी थी।
बताया जा रहा है गौसगंज कछौना रोड कलौली में ममता दोना पत्तल फैक्ट्री में शुक्रवार शुबह को भीषण आग लग गई। आग बुझाने का काफी प्रयाश किया गया लेकिन आग ने एक विकराल रूप धारण कर लिया । जिससे फैक्ट्री में लाखो रुपये का कच्चा माल भी जल कर खाक हो गया।
फैक्ट्री संचालक अरुण कुमार राठौर ने बताया कि लगभग ₹ 8 लाख से ऊपर का सामान 5 मशीनों सहित जलकर राख हो गया है।