
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सियोलो की ढाणी,शोभाला जेतमाल धोरीमन्ना के विद्यालय प्रांगण में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन व ध्वजारोहण के साथ हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत शोभाला के सरपंच महोदया सजनी देवी सियाग व भूतपूर्व सरपंच श्री दमाराम चौधरी, अध्यक्षता श्री सुनील कुमार डूडी प्रधानाध्यापक व विशिष्ठ अतिथि श्री मदनजी थोरी पंचायत समिति सदस्य,श्री अर्जुन राम सियाग व वार्ड पंच श्री गोगाराम बेनीवाल थे। इस मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से लबरेज होकर परेड, योग व्यायाम व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। स्कूल प्रधानाध्यापक श्री सुनील कुमार डूडी ने अपने वक्तव्य में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र केवल अतीत को याद करने के बारें में नहीं हैं बल्कि ये वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण के बारें में भी हैं। मंच संचालन श्री धर्मचंद अध्यापक के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता श्री अतर सिंह के द्वारा बताया गया कि गणतंत्र का वास्तविक अर्थ जनता द्वारा जनता का शासन हैं।