ब्यूरो चीफ मनोज भट्ट
जिला बस्तर छत्तीसगढ़
बीजापुर में माता रुक्मणि आश्रम की छात्रा की मौत के बाद अब पोटाकेबिन की छात्रा विमला कवासी की हुई मौत।
नैमेड में संचालित कन्या रेसिडेंशियल स्कूल पोटाकेबिन में 10 वीं पढ़ने वाली 15 वर्षीय छात्रा विमला कवासी ने जगदलपुर रेपर के दौरान तोड़ा दम।
बीजापुर हॉस्पिटल बना रेपर सेंटर,बीते तीन दिनों में दो छात्राओं ने तोड़ा दम।
बीजापुर के ग्राम दुपेली की निवासी थी 10 वीं छात्रा विमला कवासी।
बीजापुर के डीईओ लखन लाल धनेलिया ने कहा कि बच्ची को 23 दिसंबर से छात्रा तबीयत खराब। उस दौरान बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नैमेड में भर्ती कर ईलाज कराया गया था। बीच के दिनों में परिजनों ने अधिक्षिका को आवेदन देकर घर ले गए थे। पुनः बालिका का ज्यादा तबियत बिगड़ने के बाद 11 तारीख से ईलाज के दौरान जिला हॉस्पिटल से जगदलपुर के लिए रेपर किया गया था।इस दौरान बीच रास्ते मे बालिका ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बच्ची को सिकलिंन की बीमारी थी।