हिमांशु गौड़ ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ देहरादून उत्तराखंड
आईएमए पासिंग आउट परेड देहरादून में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया
आज ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल सेलाकुई देहरादून के कक्षा आठवीं नौवीं और दसवीं के छात्र छात्राओं को आइएमए पासिंग आउट परेड देखने का मौका मिला परेड में कैडेट्स के कदमताल अनुशासन और देशभक्ति को देखकर छात्र रोमांचित हुए सधै हुए कदमों और एकता का प्रदर्शन तिरंगै के प्रति सम्मान और देशभक्ति के गीतों ने दिल को छू लिया इस दौरान बच्चों ने देखा कि कैसे कड़ी मेहनत और अनुशासन ने इन कैडेट्स को भारतीय सेवा का गर्व बनाया परेड में शामिल कैडेट्स की वर्दी उनकी शान और उनके चेहरे पर आत्मविश्वास ने बच्चों को प्रेरित किया इस आयोजन ने ना केवल बच्चों को भारतीय सेवा के महत्व को समझाया बल्कि उनमें देशभक्ति और कर्तव्य निष्ठा की भावना को भी जागृत किया बच्चों ने सीखा की कड़ी मेहनत अनुशासन और संकल्प से बड़े-बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है.
इस कार्यक्रम में कनल एम.पी कुंडलिया और अध्यापक रोहित भट्ट, गरिमा रोतैला शामिल हुए.