आयुक्त ने संभाग भर से आए आवेदको की सुनी शिकायतें एवं समस्याएं
संवादाता विकाश विश्वकर्मा शहडोल
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई
कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता की उपस्थिति में कमिश्नर कार्यालय के अमरकंटक सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में शहडोल संभाग के दूर-दराज से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतों के निराकरण के निर्देश कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गप्ता ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
जनसुनवाई में कमल कुमार गुप्ता सेवा निवृत्त सहा.ग्रेड-2 जनपद पंचायत गोहपारू ने आवेदन देते हुए बताया कि मैं 31 जूलाई 2022 को सेवा निवृत्त हो गया हूं, मुझे आज तक जनपद पंचायत गोहपारू जिला शहडोल से सेवा निवृत्त के बाद मिलने वाले स्वत्वों का भुगतान नहीं किया गया है। उनका कहना था कि उन्हें सेवा निवृत्त के बाद मिलने वाले सभी स्वत्वों का भुगतान करा दिया जाए। जिस पर कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने संबंधित विभाग की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गिजरी के सरपंच अमर सिंह, बुद्धसेन सिंह, दलवीर सिंह, एवं इन्द्रपाल सिंह सहित अन्य ग्राम वासियों ने संयुक्त रूप से आवेदन देते हुए बताया कि आज तक अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत गिजरी में विद्युतीकरण नहीं किया गया। जिसके तहत आमजन को बिजली के अभाव में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना था कि उनके ग्राम पंचायत गिजरी में शीघ्रता के साथ विद्युतीकरण किया जाए। जिस पर कमिश्नर ने संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार कमिश्नर शहडोल संभाग श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जन सुनवाई में अन्य आवेदनों की भी सुनवाई की तथा संबंधित अधिकारियों की ओर आवेदन प्रेषित कर निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में उपायुक्त राजस्व मिनिषा पांडेय, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश सहित अन्य संभाग स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।