डेंटल डॉक्टर ने लड़की की हत्या कर क्लीनिक के पास दफनाई लाश, 2 महीने बाद जुर्म का पर्दाफाश
सतना. सतना में एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसे जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। यहां बीते दो महीने से भी ज्यादा वक्त से लापता एक युवती की लाश पुलिस ने बरामद की है। युवती को मारकर दफन कर दिया गया था और जब पुलिस ने इस पूरे मामले का पर्दाफाश किया तो सभी हैरान रह गए। युवती की हत्या उस डेंटल डॉक्टर ने ही की थी जिसके यहां वो काम करती थी। आरोपी डॉक्टर ने युवती के शव के साथ एक कुत्ते के शव को भी दफनाया था जिससे कि बदबू आने पर भी उसके जुर्म का पर्दाफाश न हो।
महीने 6 दिन बाद मिली लाश पुलिस सूत्रों के मुताबिक सतना शहर के सिटी कोतवाली अंतर्गत आने वाले धवारी में कलेक्ट्रेट भवन के पास बनी दुकानों के पास से एक युवती का शव खोदकर बरामद किया गया है। शव मल्लाहन टोला धवारी की ही रहने वाली 24 साल की युवती विभा केवट का है। विभा एलएलबी की छात्रा थी और धवारी में ही क्लिनिक चलाने वाले डेंटिस्ट डॉ. आशुतोष त्रिपाठी के क्लीनिक पर बतौर असिस्टेंट काम करती थी। विभा 14 दिसंबर से लापता थी। विभा के लापता होने के बाद उसके माता-पिता ने डेन्टिस्ट से उसके बारे में पूछा था तो उसने उनसे कहा था कि विभा तुम लोगों से नाराज है और अलग कमरा लेकर रहने लगी है। बेटी के अलग रहने की बात पता चलने के बाद माता-पिता ने शहर में कई जगह उसकी तलाश की लेकिन बेटी विभा का कहीं पता नहीं चला। हफ्तों तक बेटी की तलाश करने के बाद थक चुके माता-पिता ने 1 फरवरी को पुलिस में विभा के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
बाइट सीएसपी सतना
सतना से महेंद्र गौतम की रिपोर्ट
