डिंडौरी,,,,,,म.प्र,,,
जनपद पंचायत अमरपुर का मामला:सरपंच पर लगे अवैध रेत परिवहन के आरोप, सप्लायरों के नाम फर्जी बिल लगाकर हो रहा भुगतान

जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत के सरपंच पर मौहारी जंगल के अंदर बूढ़नेर नदी में रेत खदान से रेत परिवहन करने का मामला सामने आया है।
नदी से अवैध रेत निकासी ग्राम पंचायत मौहारी सरपंच हरे सिंह धुर्वे कर रहा है। सरपंच ने विभाग से कोई परिसीमन नहीं कराया है। अपने खुद के फायदे के लिए राजस्व का नुकसान हो रहा है। जंगल के अंदर वाहन ले जाकर रेत का परिवहन कर रहे हैं। जिससे पेड़ पौधे भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत के पक्के निर्माण कार्यों में सचिव और सरपंच चोरी के रेत का उपयोग कर रहे हैं। अपने चहेते सप्लायरों को रेत के नाम से फर्जी बिल लगाकर फर्जी भुगतान किया जा रहा है। मामले जांच होती है तो हकीकत सामने आ सकती है।
ग्राम पंचायत सरपंच का कहना है कि पीएम आवास के हितग्राही आवास के लिए रेत ले आते हैं। रेत बाहर नहीं जा रही है। रेत खदान की कोई स्वीकृति नहीं है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ शर्मा का कहना है कि रेत खदान मंडला जिला में आता है। दो माह पहले इसकी जांच कर रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजी जा चुकी है। नायब तहसीलदार एच एस भवेदी ने कहा कि कि देखना पडे़गा। मैंने सुना है कि दो रेत खदान स्वीकृत हैं। मैंने आज तक राउंड नहीं लगाया है। खनिज अधिकारी हितेश बिसेन ने कहा कि मैं अभी पेशी पर हूं बाद में फोन लगाता हूं।
*इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश*