सिवनी****गरीब महिलाओं के साथ प्रशासन के द्वारा किया गया खिलवाड़ भूख हड़ताल खत्म करवाने के एवज में जिले से 6 किलोमीटर दूर विस्थापित कर बसा तो दी नई कालोनी लेकिन नही की पानी,बिजली,सड़क की व्यवस्था सारे गरीब इस तपती गर्मी में हैं परेशान फिर से भूख हड़ताल में बैठने हुय मजबूर”

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ “गरीब महिलाओं के साथ प्रशासन के द्वारा किया गया खिलवाड़ भूख हड़ताल खत्म करवाने के एवज में जिले से 6 किलोमीटर दूर विस्थापित कर बसा तो दी नई कालोनी लेकिन नही की पानी,बिजली,सड़क की व्यवस्था सारे गरीब इस तपती गर्मी में हैं परेशान फिर से भूख हड़ताल में बैठने हुय मजबूर”

 

 

 

जिला सिवनी के गरीब परिवारों को बिना पानी,बिजली,सड़क की व्यवस्था किए विस्थापित कर जानवी नगर बसा तो दिया है लेकिन इतनी गर्मी में गरीबों की क्या हालत हो रही होगी किसी भी प्रशासन के नुमाईंदों व जनप्रतिनिधियों ने अगर खबर ली होती तो गरीबों को सत्याग्रह पर जानवी नगर ,बरघाट रोड, सिवनी में बैठने की जरूरत नहीं पड़ती ।

 

 

 

 

जिले के समाज सेवक को जैसे ही जानकारी लगी तो अंकित मालू ने दिखाई दरियादिली विस्थापित परिवार के सहयोग हेतु आए आगे और बिजली की व्यवस्था के लिए जल्द काम करने का दिया भरोसा।
” जिला प्रशासन द्वारा विस्थापित परिवारो के रहवासी स्थल जानवी नगर, बरघाट रोड, सिवनी सत्याग्रह स्थल अंकित मालू पहुंचकर वास्तविकता को देख उनका दिल भर आया उन्होने उक्त स्थल जो रहवासियो के प्रमुख मार्ग का प्रवेश द्वार है जहा एक मंदिर स्थल है

 

 

 

 

उस स्थल पर बिजली के प्रकाश व्यवस्था हेतु वैकल्पिक सोलर पैनल लाइट और पोल अपने दादा पूज्यनीय श्री सौभाग्य चंद मालू और पिता पूज्यनीय श्री प्रमोद चंद मालू क़ि स्मृति मे माधव सेवार्थ भाव से लगाने क़ि घोषणा क़ि और एक-दो दिन मे कार्य को क्रियान्वयनवित करने हेतु संबधित व्यक्ति को अधिकृत किया और उक्त जानवी नगर को आगामी बारिश के मौसम मे हरियाली से आच्छादित करने हेतु सुरक्षित पौधारोपण करऩे क़ि पहल क़ि “

 

 

 

 

सत्याग्रह के पहले दिन समाज सेबी और प्रकृति खेती के प्रेरक युवा अंकित मालू ऩे सकारत्मक सोच से अपने दादा पूज्यनीय श्री सौभाग्य चंद मालू जी और पिता पूज्यनीय श्री प्रमोद चंद माले जी के माधव सेवा संस्कार क अनुकरण करते हुए जिला प्रशासन द्वारा विस्थापित परिवार के सम्मानीय रहवासियों के बीच समय निकाल कर पहुचे और जानवी नगर का जायजा लिया ।।

 

 

 

 

इसके पूर्व वो सत्याग्रह स्थल पहुचे जहा उन्होने माँ भारती क़ि छायाचित्र पर पुष्प मालाओ से अभिवादन -स्तुति किया फिर सभी सत्याग्रह मे बैठी मातृशक्तियो और बहनो से चर्चा क़ि उनके साथ उन्होने मदद का भरोसा दिलाया

Leave a Comment