
*पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव मटैना कॉलोनी के पास हरदोई ब्रांच नहर में देखा के अज्ञात शव।*
पूरनपुर तहसील क्षेत्र की गांव मटेहना कॉलोनी नंबर 1 हरदोई ब्रांच नहर में अज्ञात शव को देखा गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची घुघचाई पुलिस अभी तक मिली जानकारी के अनुसार शव को देखा गया लेकिन निकाला नहीं गया ।
मौके पर पुलिस बल तैनात है शव को निकालने का प्रयास जारी है लेकिन नहर में जलस्तर अधिक होने के कारण नहीं मिल पा रही सफलता।
शव मिलने के बाद ही उसकी पहचान की जऐगी ।
*इंडिया टीवी न्यूज चैनल तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू जिला पीलीभीत से रिपोर्टिंग*