
उरई(जालौन):
जनपद में अवैध खनन पर प्रशासन की कार्रवाई से हड़कंप:
लोकेशन माफियाओं पर एफआईआर दर्ज कर भेजा जेल, बिना प्रपत्र 15 ट्रकों को किया सीज:
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर खनन लोकेशन माफियाओं व बिना प्रपत्र परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की गई है । संयुक्त टास्क फोर्स की टीम ने उप जिलाधिकारी कालपी, क्षेत्राधिकारी और खनन अधिकारी के नेतृत्व में माफिया के खिलाफ सख्त कदम उठाए। लोकेशन माफियाओं व अवैध खनन और ओवरलोडिंग की सूचना प्राप्त हुई थी। टास्क फोर्स ने छापेमारी करते हुए लोकेशन माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर बड़ी कार्यवाही की है इसके साथ ही, ओवरलोडिंग और बिना आवश्यक प्रपत्र के 15 ट्रकों को मौके पर ही बंद कर सीज कर दिया गया। यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के तहत की गई। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विभागीय अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया की जनपद में लोकेशन माफियाओं, अवैध खनन और ओवरलोड ट्रकों की गतिविधियों पर अंकुश हेतु इस प्रकार की कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रखी जाए, ताकि अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)उ.प्र.