गुल्लरडाना ग्राम के कुछ नामजत व्यक्ति द्वारा झूठी शिकायत एवं प्रताड़ित करने तथा जान से मारने की धमकी को लेकर पुलिस अधीक्षक में दिया आवेदन
पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव
बैतूल जिले के चिचोली थाना अंतर्गत मामला भीमपुर चौकी का है जहां गुलरडाना ग्राम के ललिता कुदारे पति अनिल कुदारे द्वारा नेहा उयके पति राम सिंह यादव की निजी भूमि में अवैध कब्जा कर मकान बनाया जा रहा था नेहा उयके ने उन्हें मना किया हमारीभूमि है आप इस पर मकान मत बनाइए तो अनिल कुदारे ने अपना बनाया हुआ मकान गिरा दिया और पुलिस चौकी भीमपुर तथा अधीक्षक महोदय बैतूल में झूठी शिकायत नेहा उयके की कर दी गई तत्काल नेहा को इस बात का पता लगा कि मेरी गांव के लोगों ने झूठी शिकायत कर दी है तो वह भी भीमपुर चौकी तथा तहसील भीमपुर तथा अधीक्षक कार्यालय बैतूल पहुंचकर आवेदन दिया और आवेदन में दर्शाया गया किया मेरी खरीदी हुई भूमि है जिसके पूरे डॉक्यूमेंट मेरे पास है जो मैं आवेदन के साथ लगा रही हूं और पुलिस अधीक्षक बैतूल से मांग की है इस मामले की निरपक्ष जांच हो और हमें उचित न्याय मिले और अनिल कुदारे द्वारा घर पर आकर जान से मारने एवं नौकरी से उखाड़ फेंकने की धमकी दिए जिसकी वीडियो कॉल रिकॉर्डिंग नेहा ऊयके के पास मौजूद है पुलिस प्रशासन ने मामले को देखते हुए निरपक्ष जांच का आदेश दिया