वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने रेता बाइक सवार का गला

वाराणसी में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा ने रेता बाइक सवार का गला, इलाज के दौरान तोड़ा दम
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चंदौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली चौकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर पर प्रतिबंधित मांझा की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दो अन्य घटनाओं को वाहन सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आदमपुर थाने क्षेत्र के कज्जाकपुरा निवासी राजेश शर्मा का बेटा विवेक शर्मा (25) की ननिहाल लहरतारा में है। मंगलवार को नाना की बरसी थी। इसमें शामिल होने के लिए मां श्यामा देवी और बहन सोनम के साथ जाना था। दोपहर में ढाई बजे मां व बहन को बाइक पर बैठाकर ननिहाल जाने के लिए निकला।चौकाघाट फ्लाइओवर पर चढ़कर थोड़ी दूर पहुंचा था तभी प्रतिबंधित मांझा उस पर गिरा। हेलमेट नहीं लगाए होने की वजह से मांझा गर्दन में जाकर फंस गया। जब तक विवेक कुछ समझता तब तक मांझा ने उसकी गर्दन को रेत दिया। कुछ दूर जाने के बाद बाइक समेत फ्लाइओवर पर गिर गया। उसे खून से लथपथ देखकर मां व बहन के होश उड़ गए।उनकी चीख-पुकार सुनकर रास्ते से गुजर रहे कुछ लोग रुक गए। आनन-फानन में विवेक को उठाकर लहरतारा स्थित कैंसर अस्पताल ले गए। उसकी गंभीर स्थिति को देखकर चिकित्सकों ने बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।इससे स्वजन में कोहराम मच गया। पिता समेत रिश्तेदार, परिचित बीएचयू पहुंचे। चिकित्सकों के अनुसार चाइनीज मंझे से गले में गहरी चोट लगी थी। खून ज्यादा बहने की वजह से मौत हुई। एक अन्य घटना में लैब संचालक सज्जन कुमार (50 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें इलाज के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सज्जन कुमार का लक्सा में लैब है। सुबह साढ़े दस बजे घर से लैब जाने के लिए बाइक से निकले थे। पांडेयपुर फ्लाइओवर पर प्रतिबंधित मांझा उनके चेहरे पर आ गया। जब तक उसे हटाते माथा व चेहरे को चीरता निकल गया।

Leave a Comment