कौशिक नाग कोलकाता बाघिन ”जीनत” को पकड़ने के लिए एक सप्ताह में खर्च हुए 35 लाख करीब एक सप्ताह की मशक्कत के बाद राज्य का वन विभाग बाघिन ”जीनत” को पकड़ने में सफल हुआ था. हालांकि, अब राज्य सरकार ने जीनत को ओडिशा भेज भी दिया है. जीनत को पकड़ने के लिए राज्य के वन विभाग के अधिकारियों ने काफी मेहनत की और इसके लिए कई अत्याधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल भी किया गया. जानकारी के अनुसार, जीनत को पकड़ने के लिए वन विभाग ने लगभग 200 लोगों की टीम बनायी थी और इसमें लगभग 35 लाख रुपये खर्च किये गये. बताया गया है कि इसमें पुरुलिया, झाड़ग्राम व बांकुड़ा के एकाधिक डिविजन के डीएफओ, एडीएफओ, बिट, रेंज ऑफिसर सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे. बताया गया है कि इस टीम में वन विभाग के उच्च पदाधिकारी के साथ-साथ रेंज ऑफिस में तैनात वनकर्मी, हुल्ला पार्टी के सदस्यों भी थे. इन लोगों के लिए रहने-खाने के व्यय के साथ-साथ गांवाें में अस्थायी फेंसिंग लगाने, परिवहन खर्च के लिए लगभग 35 लाख रुपये खर्च किये गये. इस संबंध में राज्य के वन विभाग की मंत्री ने बताया कि जीनत को पकड़ने के लिए लगभग 200 लोगों की टीम बनायी गयी थी और इस पूरे अभियान पर करीब 35 लाख रुपये खर्च किये गये.