समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड स्थित कृषि भवन में जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा जाँच किया गया !आपको बता दें की कृषि अनुदान में भारी अनीयमीतता के साथ साथ तीस प्रतिशत राशि रिश्वत लेकर कृषि सलाहकार कृषि पदाधिकारियों के मिली भगत से किसानों को देता है !

अनुदान में कमीशन खोरी को लेकर भाजपा के बिथान प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण ब्रह्मचारी ने आवेदन देकर उच्च स्तरीय जाँच की मांग किये एवं सत्यता के लिए आरटीआई लगाए थे ! जिसमे जिला कृषि पदाधिकारी किसान भवन पहुँच कर जांच करते हुए सत्यता जानने के लिए कई किसानों से फ़ोन पर बात करते हुए विशेष जानकारी लिए और सम्मलित किसान सलाहकार शत्रुधन , एवं अर्जुन पंडित को फटकार लगाते हुए दर्जनों किसानो एवं नेताओं के समक्ष उचित करवाई का आश्वाशन दिए !

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण ब्रह्मचारी , उपाध्यक्ष संतोष संगम , युवा नेता सरोज कुमार यादव पूर्व अध्यक्ष अरबिंद महतो , महामंत्री सूरज जयशवाल , संजीव कुमार अशोक कुमार , सत्यनारायण महतो समेत दर्जनों किसान एवं भाजपा नेता मौजूद रहें !
संतोष कुमार
( ब्यूरो चिफ समस्तीपुर )