जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ जिला सिवनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए चुनाव आते ही विधायक प्रतिनिधि बनाने का काम किया गया।।
विधायक श्री दिनेशराय मुनमुन जी ने सिवनी विधानसभा क्षेत्र के बीजादेवरी मंडल के अंतर्गत विभिन्न शासकीय विभागों मे विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये। उक्ताशय की जानकारी विधायक मीडिया प्रभारी मो. जिब्राईल मंसूरी द्वारा जारी विज्ञप्ति मे दी गयी है।
जारी विज्ञप्ति मे श्री जिब्राईल मंसूरी ने बताया कि विधायक *श्री दिनेश राय मुनमुन* जी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बीजादेवरी मंडल अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित शासकीय संस्थाओं के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किये गये है।
जिसमें श्री भुनेष बाकलवार घुंघसा को शास. माध्य. शाला घुंघसा, श्री धनीराम धुर्वे ग्राम मुआरी घुंघसा शास. माध्य. शाला मुआरी, श्री दस्सी लाल इनवाती ग्राम ढुटई सुकरी शास.माध्य. शाला ढुटई, श्री सियाराम उइके सुकरी शास.माध्य. शाला सुकरी, श्री नोमीलाल धुर्वे तिलेपाानी गोरखपुर शास. माध्य. शाला तिलेपानी, श्री मंशाराम भलावी ग्राम चिखली शास. माध्य. शाला चिखली, श्री बलदाऊ राठौर . माहुलपानी शास.माध्य. शाला माहुलपानी, श्री रेखलाल सरवाती बीजादेवरी शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल बीजादेवरी, श्री बरातीलाल इनवाती देवतामऊ पीपरढाना शास. माध्य.शाला पीपरढाना, श्री सूरज भलावी ग्राम बेरढाना तुलफ रै.
शास. हायर सेकेण्डरी स्कूल तुलफ रै, श्री फुलभांसा उइके लकवाह हायर सेकेण्डरी स्कूल लकवाह, श्री विष्णु वर्मा ग्राम घोघरी दरबई शास. माध्य. शाला उटेकटा, श्री गोपीचंद परते दरबई शास.माध्य. शाला दरबई, श्री संतोष कर्वेती केवलारी शास. माध्य. शाला केवलारी, श्री बलराम वनवाले रामगढ शास. माध्य. शाला रामगढ, श्री नरेश भलावी बकौडासिवनी शास.
हायर सेकेण्डरी स्कूल बकौडा सिवनी, श्री_घनश्याम_प्रसाद_कौशले भटमतरा शास. माध्य. शाला भटमतरा, श्री रघ्घु सिंह राजपूत ग्राम पांडीवाडा खैरी शास. हाई स्कूल पांडीवाडा, श्री किशन बंजारा समनापुरमाल शास.माध्य. शाला समनापुर माल, श्री राजकुमार उइके ग्राम दानीमेटा भटमतरा शास. माध्य. शाला दानीमेटा, श्री मोहन भलावी रामगढ उप-स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ, श्री लकेश बंजारा चारगांव (बखारी) शास.माध्य. शाला चॉरगांव, श्री रामप्रसाद उइके लकवाह उप-स्वास्थ्य केन्द्र लकवाह, श्री चमरा डहेरिया बीजादेवरी उप-स्वास्थ्य केन्द्र बीजादेवरी, श्री सुंदरलाल मसराम सुकरी उप-स्वास्थ्य केन्द्र सुकरी, श्री अंबिका इनवाती ग्राम जमुनिया केवलारी सब-स्टेशन केवलारी, श्री महेश इनवाती ग्राम बिछुआ बबैया पशु चिकित्सालय गोरखपुर, श्री लखनलाल डहेरिया गोरखपुर आदिम जाति सेवा सह. समिति गोरखपुर, डॉ. राममनोहर राय गोरखपुर उप-स्वास्थ्य केन्द्र गोरखपुर, श्री बसौडी इनवाती बबैया को आयुर्वेदऔषधालय गोरखपुर श्री मोहन बंजारा ग्राम सिंदरई टोला गोरखपुर शास. हाई स्कूल गोरखपुर श्री वीरेन्द्र कुमार ‘‘विक्की‘‘ पाठक बखारी को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बखारी श्री टेकचंद ‘‘श्याम‘‘ ब्रम्हवंषी समनापुरमाल वन विभाग वि.खं. छपारा (बीजादेवरी मंडल), श्री पुरुषोत्तम साहू बखारी सब- स्टेशन बखारी, श्री राजू साहू बखारी को सेवा सहकारी समिति गुढी, श्री शमीम अंसारी बखारी सेवा सहकारी समिति बीजादेवरी- रामगढ, श्री बाबूलाल बरमैया बखारी आयुर्वेदिक औषधालय बखारी, श्री चन्द्रकिशोर ‘‘मोनू‘‘ राठौर गुढी चॉरगांव शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल बखारी को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।