सिवनी जिले के विकास में कोई कमी न रहे इसलिए जिले के विकास पुरुष कुशल समाज सेवक हेलमेट के बिना ही जनसेवा में निकल पड़े

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ सिवनी जिले के विकास में कोई कमी न रहे इसलिए जिले के विकास पुरुष कुशल समाज सेवक हेलमेट के बिना ही जनसेवा में निकल पड़े
लगातार समाज सेवा करने वाले सिवनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने क्षेत्र का पुनः दौरा प्रारंभ कर जनसंपर्क किया

 

 

 

 

एमएमऔर उस विकास का जायजा लिया जो जनता के हितार्थो के लिए बनाई गई हैं अब देखना ये है कि योजनाओं के नाम पर जो गुडवत्ताहीन काम हुए हैं उन पर क्या कार्यवाही होती है और जनता की समस्या कितने हदतक हल होती है
जिला सिवनी पूर्णतः कृषि प्रधान जिला है लेकिन कृषि से संबधित कोई भी उधोग यहाँ पर लगाने के लिए बड़े उधोगपतियों को आमंत्रित करने वाली पहल जनप्रतिनिधियों ने क्यों नहीं कि ये एक अजब पहेली है
जिला सिवनी मध्यप्रदेश का वो जिला है जहाँ से बाहरी प्रत्याशीयों ने जीतकर स्वयं को जिले में ब्रांड बना लिया लेकिन जिला सिवनी को ब्रांड नही बनाया ।

 

 

 

सिवनी जिला दक्षिण में महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जैसे औधोगिक बड़े महानगर से लगा हुआ है फिर भी पिछड़ा हुआ जिला है जिला सिवनी के अनपढ़, पढ़े लिखे बेरोजगार महाराष्ट्र, गुजरात जैसे राज्यों में रोजगार की तलाश में जाने पर मजबूर हैं इस और जनप्रतिनिधियों द्वारा काम क्यों नही किया जाता है यहाँ के गरीब युवाओं किसानों के मन की बात तो है कि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिले लेकिन ये सिर्फ सपने और कल्पना बनकर की रहेगी ऐसा प्रतीत होता है

Leave a Comment