Follow Us

वरिष्ठजनों की #खेलकूद_प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@वरिष्ठजनों की #खेलकूद_प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
➖➖➖➖➖➖

 

 

 

कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग एवं श्री पार्थ जैयसवाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी के मार्गदर्शन में शुक्रवार 23 सितम्बर 2022 को वरिष्ठ जनों के मध्य खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। वरिष्ठजन श्री ओ.एल. शिववेदी एवं श्री छिद्दीलाल श्रीवास, श्री एस.आर. कुल्हाडे, श्री फूलचंद कटरे सहित अन्य वरिष्ठ जनों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प-अर्पण, दीप प्रज्वलन किया गया तथा श्री बीरेश सिंह बघेल उपसंचालक, सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण सिवनी द्वारा प्रतियोगिता कार्यक्रम में जिले केे विभिन्न स्थानों से पहुॅचें वरिष्ठजनों का तिलक लगाकर व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
तथा वरिष्ठजनों की 100 मीटर दौड को हरीझंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के बड़ी संख्या में वरिष्ठ महिला एवं पुरुषों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। खेल कूद प्रतियोगिता में वरिष्ठजनों के मध्य कुर्सी दौड, बॉल पासिंग, जलेबी दौड गोला फेक, 100 मी.दौड, क्रिकेट, धीमी चाल सहित विविध खेलो का आयोजन हुआ।

 

 

 

 

बॉल पासिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्री मंगलसिंह बघेल, द्वितीय श्री प्रभाकर वाहने एवं तृतीय स्थान पर श्री ओ.एल.शिववेदी रहे। इसी तरह कुर्सी दौड प्रतियोगिता में प्रथम श्री मदन सक्सेना, द्वितीय श्री नजीर खान एवं तृतीय स्थान पर श्री एस.आर.कुल्हाडे विजेता रहें। जलेबी दौड (80 वर्ष से अधिक आयु के) प्रतियोगिता में प्रथम श्री आर.एल. शिववेदी द्वितीय श्री एस.आर.कुल्हाडे एवं तृतीय स्थान पर श्री फूलचंद कटरे विजेता रहें। जलेबी दौड प्रतियोगिता (70 से 79 वर्ष आयु के) में प्रथम श्री बेनीसिंह सकवार, द्वितीय श्री निरपत बघेल एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से श्री आर.पी. सराठे, हरचंद साहू विजेता रहें। (60 से 69 वर्ष आयु के) में प्रथम श्री राजमढी कुषवाहा द्वितीय श्री पूरनचंद सोनी एवं तृतीय स्थान पर श्री विनोद यादव विजेता रहें। 100 मीटर दौड (80 वर्ष से अधिक आयु के) प्रतियोगिता में प्रथम श्री छिद्दी श्रीवास द्वितीय श्री फूलचंद कटरे एवं तृतीय स्थान पर श्री रामजी विजेता रहें। 100 मीटर दौड प्रतियोगिता (70 से 79 वर्ष आयु के) में प्रथम श्री आर.पी. सराठे, द्वितीय श्री मंगलसिंह बघेल एवं तृतीय स्थान श्री गोकुल सिंह विजेता रहें। (60से69 वर्ष आयु के) में प्रथम श्री विनोद यादव द्वितीय श्री सुरेश सिंह बघेल एवं तृतीय स्थान पर श्री मोहिन खान विजेता रहें। 100 मीटर दौड महिला वर्ग में प्रथम श्रीमती पुष्पा मेंहदीरत्ता द्वितीय श्रीमती छुट्टनबाई डहेरिया एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती लक्ष्मीबाई विजेता रही। धीमी-चाल (80 वर्ष से अधिक आयु के) प्रतियोगिता में प्रथम श्री एस.आर.कुल्हाडे द्वितीय श्री ओ.एल. षिववेदी एवं तृतीय स्थान पर श्री फूलचंद कटरे विजेता रहें। धीमी-चाल प्रतियोगिता (70 से 79 वर्ष आयु के) में प्रथम श्री बेनीसिंह, द्वितीय श्री निरपत बघेल एवं तृतीय स्थान श्री मंगलसिंह विजेता रहें। (60 से 69 वर्ष आयु के) में प्रथम श्री विनोद यादव द्वितीय श्री आर.पी. सराठे एवं तृतीय स्थान पर श्री नजीर अहम्मद खान विजेता रहें। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम श्री प्रभाकर वाहने द्वितीय श्री नरेश श्रीवास्तव एवं तृतीय स्थान पर श्री मदन सक्सेना विजेता रहें। अंत में वरिष्ठजनों के मध्य टीम-ए एवं टीम-बी बनाकर क्रिकेट मैच हुआ। जिसमें टीम-बी 06 विकेट से विजय रही।

 

 

 

 

श्री बीरेश सिंह बघेल उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण जिला सिवनी द्वारा खेलकूद प्रतियोंगिता में पधारे सभी वरिष्ठजनों का अभार व्यक्त करते हुये उनके दीर्घ आयु एवं स्वास्थ्य रहने की कामना की एवं वरिष्ठजनों के लिए होने वाले इस प्रकार के प्रत्येंक कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति दर्ज कराने की अपील की। प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में जिला युवा खेल कल्याण विभाग एवं कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग सिवनी के खेल प्रशिक्षक श्रीमती रंजना भलावी,
श्रीमती हेमा गोर, श्रीमती भावना गायकवाड, श्री राकेश नागेन्द्र, श्री सुनील पटले, श्री अजीत खान, श्री नरेन्द्र तिवारी एवं उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग सिवनी एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र सिवनी के अधिकारी एवं कर्मचारियों का योगदान रहा।

Leave a Comment