विकासखंडवार #रोजगार_मेले का आयोजन

जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@विकासखंडवार #रोजगार_मेले का आयोजन

➖➖➖➖🔹➖🔹➖🔹
म.प्र.शासन ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत सिवनी द्वारा बताया गया कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने हेतु विकासखंडवार रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

 

 

 

 

रोजगार मेले की कड़ी में विकासखंड धनौरा में सोमवार 26.09.2022 को एनआरएलएम कार्यालय जनपद पंचायत धनौरा में, विकासखंड घंसौर में मंगलवार 27.09.2022 को एनआरएलएम कार्यालय जनपद पंचायत घंसौर में, विकासखंड छपारा में दिनांक 28.09.2022 को एनआरएलएम कार्यालय छपारा में, विकासखंड सिवनी में दिनांक 29.09.2022 दिन गुरूवार को स्मृति लॉन बाहुबली चौक सिवनी एवं विकासखंड केवलारी में दिनांक 30.09.2022 दिन शुक्रवार को एनआरएलएम कार्यालय जनपद पंचायत केवलारी में प्रात: 11 से शाम 5 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। न्यूनतम 8वीं पास उत्तीर्ण 18 वर्ष से 35 वर्ष आयु तक के अभ्यार्थी मेले में उपस्थित होकर मेले का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

 

 

सुविधाये:- पेंशन ग्रेजुयटी बोनस, इंश्योरेंस, ईपीएफ आदि (कंपनी के नियमानुसार)

रोजगार मेले में प्रतिभाग करने वाली कंपनियां:- नव भारत, भोपाल, वर्धमानयान भोपाल, आर.सेटी.प्रशिक्षण संस्थान, यासहस्वी ग्रुप जबलपुर, डी.डी.यू.जी.के.वाय (रस्तोगी इंडस्ट्रीज सिवनी), नव किसान प्रायवेट लिमिटेड, डी.डी.यू.जी.के.वाय (आर.एस.डब्ल्यू.एम.) एवं अन्य

आवश्यक दस्तावेज:- शैक्षणिक योग्यता की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, परिचय पत्र की फोटोकॉपी एवं 4 पासपोर्ट साईज फोटो।

Leave a Comment