जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत
➖➖➖➖🌿➖🌿➖🌿
वन मंडलाधिकारी उत्तर सिवनी बासु कनौजिया (आईएफएस) प्रयास एवं मार्गदर्शन में उत्तर सिवनी वनमंडल अंतर्गत वन विद्यालय लखनादौन के चन्दन छात्रावास का जीर्णोद्धार कार्य कराकर छात्रावास को सर्वसुधियुक्त बनाये जाने उपरांत छात्रावास में एल.एण्ड टी. कंपनी द्वारा कौशल प्रशिक्षण केन्द्र की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन बासु कनौजिया (आईएफएस) वनमंडल अधिकारी उत्तर सिवनी वनमंडल द्वारा किया गया। जिसमें वनांचल के बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क आवास, भोजन एंव प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उसके उपरांत सभी प्रशिक्षार्थियों को एल. एण्ड टी. कम्पनी के द्वारा शत प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा।
इस क्रम में प्रथम बैच के 34 युवाओं का एक माह का प्रशिक्षण वन विद्यालय लखनादौन एवं एक माह का प्रशिक्षण हैदराबाद में 12 अगस्त को सम्पूर्ण हुआ। इसके उपरांत सभी युवाओं को एल एण्ड टी कम्पनी के द्वारा मुम्बई में 18000 रु प्रतिमाह की नौकरी एंव आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई गई है, इन 34 युवाओं में 26 युवा उत्तर सिवनी वनमंडल से चयनित हुए एंव 8 युवा पेंच टाइगर रिजर्व से चयनित हुए है, वर्तमान में 25 युवा प्रशिक्षणरत है जिसमें उत्तर सिवनी वनमंडल, पेंच टाइगर रिजर्व एंव सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से चयनित हुए है। जिसमें बासु कनोजिया वनमंडलाधिकारी के मार्गदर्शन में श्री गोपाल सिंह उप वन मंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्राधिकारी एंव एल एण्ड टी कंपनी के अधिकारियों के द्वारा वन परिक्षेत्र स्तर पर इन सभी अधिकारियों की उपस्थिति में चयन (काउंसलिंग) प्रक्रिया पूर्ण की गई है। इस प्रशिक्षण केन्द्र को सर्वसुविधायुक्त बनाने में बासु कनोजिया वन मंडलाधिकारी उत्तर सिवनी का सराहनीय सहयोग रहा अब हर माह मध्य प्रदेश के वनांचल के 60 बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार दिया जाएगा।