
*पूरनपुर पीलीभीत हरदोई ब्रांच नहर में बाईक सवार डूबने की आशंका*
पूरनपुर तहसील क्षेत्र की हरदोई ब्रांच नहर का बताया जा रहा है हरदोई ब्रांच नहर में 3 लोगों के डूबने की सूचना के बाद नहर का पानी बंद करने के निर्देश, बीती रात शादी में आए ममेरे भाइयों की बाइक बरामद, डूबने की आशंका।
पुल पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के सामने ही एक नहर के पुल से बुजुर्ग ने लगाई छलांग, शव की खोजबीन करने में जुटा पुलिस प्रशासन। पूरनपुर पीलीभीत रोड का मामला।
*इंडिया टीवी न्यूज चैनल तहसील रिपोर्टर बलदेव सिंह संधू जिला पीलीभीत से रिपोर्टिंग*