*पीलीभीत छेड़ छाड़ का बिरोध करने पर युवक की तोड़ी टांग*
जिला पीलीभीत की कोतवाली बीसलपुर के ग्राम खिरकिया का बीते दिनांक 04/06/22 को शीतला देवी पत्नी सुरेश चंद निवासी गण ग्राम खिरकिया अपने दरवाजे पर वैठी थी तभी पातीराम पुत्र चेतराम निवासी गण ग्राम खिरकिया सामने से आया
और शीतला देवी से अशलील हरकतें कर छेड़ छाड़ करने लगा पाती राम की इस हरकत को देख राकेश पुत्र बाबू राम ने जब इसका विरोध किया विरोध करते देख तभी पीछे से मुकेश कुमार वा सुनील कुमार पुत्र गण चेत राम निवासी खिरकिया मय लाठी डंडा लेकर शीतला देवी के घर की तरफ दौड़े इन्हे आते देख शीतला देवी वा राकेश कुमार भय के कारण घर मे घुस गये तभी पाती राम वा मुकेश कुमार वा सुनील कुमार पुत्र गण चेतराम ने घर मे घुसकर सभी को लाठी डंडो से खूब मारा पीटा पीटते पीटते राकेश का पैर तोड़ दिया
और अपराधी बोले कि अगर पुलिस में शिकायत कि तो जान से मारने कि धमकी देकर चले गये डरे सहमें पीडतो ने इसका शिकायती पत्र बीसलपुर कोतवाली निरीक्षक को दिया और सारी घटना को साझा किया कोतवली निरीक्षक ने 452,354,323,506, निम्न धाराओं मे मुकदम पंजीकृत कर कार्यवाही करने का पीड़त परिवार को अस्वासन दिया था लेकिन घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी मुल्ज़िमानो की गिरफदारी ना होने से पीड़ित परिवार बहुत डरा सहमा है और यह सोच कर डर रहा है कि खुले मे घूम रहे अपराधी पीड़ित परिवार के साथ कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते है और इधर उधर कहते घूम रहे है कि अगर राजी नामा नहीं लिया तो इससे भी बड़ी घटना को अंजाम देंगे जब इस घटना में हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाये तो आगे क्या बिगाड़ पायेगे मुल्ज़िमानो की ऐसी ख़ौप नाक बाते सुनकर पीड़त परिवार बहुत डरा हुआ है l
रिपोर्ट फूल चंद
इंडियन टीवी न्यूज़ पीलीभीत