20 लीटर अवैध शराब के साथ तीन धरे गए।
मानपुर/सीतापुर। पुलिस ने एक ही गांव के रहने वाले तीन अभियुक्तों को अवैध देसी शराब बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन प्लास्टिक की पिपिया में कुल 20 लीटर शराब वरामद हुई है।
उपनिरीक्षक संजय कुमार ने बताया पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के भिठौली तिराहे व पुल के पास से तीन लोगों को घेर कर पकड़ लिया। पूछने पर इन्होंने अपना नाम सुरेश, कढीले व धनीराम निवासी भिठौली बताया। इनके पास से तीन पिपियों में पांच, पांच व दस लीटर शराब वरामद हुई है। पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की कारवाई कर रही है। . अनुराग दीक्षित ब्यूरो चीफ सीतापुर
