
अशोकनगर मध्य प्रदेश
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर
4 थाने और 2 चौकी के पुलिस बल ने तड़के 4:00 बजे दबिश दी तो मिली शराब फैक्ट्री
नदी किनारे 12.50 लाख का लहान नष्ट किया 89000 की कच्ची शराब जप्त
चुनाव के दौरान अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाने के लिए रविवार को अशोक नगर पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
कचनार थाना क्षेत्र के ग्राम माधवगढ़ के पास और नदी भाव उसके समय अवैध रूप से संचालित की जा रही थी शराब बनाने की फैक्ट्री
पांच 500 लीटर की क्षमता के दो ड्रम में हाथ भक्ति से तैयार 890 लीटर शराब मिली जिसे जप्त कर लिया गया
जिसकी अनुमानित कीमत 12.50लाख
80ड्रम प्लास्टिक के 50से 1हजार लीटर की छमता के
हर बार की तरह इस बार भी आरोपी फरार
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए अशोकनगर ब्यूरो चीफ राम यादव की रिपोर्ट