जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ इंडियन टीवी न्यूज का हुआ असर बरघाट स्थित गुरु कृपा होटल का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निलंबित
खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच सतत जारी है। इसी क्रम में जांच दल द्वारा 14 जून 22 को बरघाट नगरीय क्षेत्र स्थित वर्धमान किराना दुकान से बिस्किट नमूना गुणवत्ता जांच हेतु लिया गया।
इसी क्रम में गुरुकृपा होटल बरघाट का भी निरीक्षण किया जिसमें अस्वच्छ परिस्थिति में खाद्य पदार्थ का निर्माण होने के कारण खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की अनुसूची 4 में वर्णित प्रावधानों के उल्लंघन के कारण गुरु कृपा होटल का रजिस्ट्रेशन तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। निलंबन अवधि में खाद्य कारोबार का संचालन पूर्णतः बंद रहेगा।