डिंडौरी म प्र…. खारीडीह सरपंच मधुबन धुर्वे पर राशि गबन करने का आरोप,ग्रामीणो में रोष व्याप्त।
डिंडौरी। करंजिया जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत खारीडीह के सरपंच मधुबन धुर्वे के मनमानी और कागजो में निर्माण कार्य दर्षा कर लाखों रू. का बंदरबाट करने का मामला उजागर होने से बैगा नागरिकों में आक्रोष व्याप्त हैं,जिसको लेकर वनग्राम खारीडीह के ग्रामीणो ने बैठक आयोजित कर समस्याओं और भृष्टाचार को लेकर आवाज बुलंद की है।

ग्रामीणो ने प्रस्ताव पारित कर लंबित मजदूरी भुगतान कराये जाने एवं कागजो में कराये गये सीसी रोड़ की उच्च स्तरीय जॉच कराने का लेख किया है। ग्रामीणो ने बताया कि पिछले चुनाव में षिक्षित एवं युवा होने के चलते मधुबन को भारी बहुमतों से सरपंच चुना गया था किन्तु इनके द्वारा निजी स्वार्थो के चलते भोले भाले लोगों को ठगते हुए मजदूरो का हक मारा जा रहा है।
ग्रामीणो के बताया कि भदरा टोला में कराये गये ग्रेवल रोड़ पूर्ण होने के बाद भ मजदूरी भुगतान नही की जा रही है वही सरपंच से मजूदरी भुगतान कराने की बात कहने पर उनके द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है,इसी तरह वर्ष 2017 में भदरा टोला में कराये गये पुलिया निर्माण में कार्यरत मजदूरो को भी अभी तक मजदूरी नही मिला है,इसी तरह राषि जारी नही होने प्रधान आवास अधूरे पड़े है। वहीं पंचायत द्वारा आधे अधूरे षौचालयों का घटिया निर्माण कराने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड निर्माण तिहारू के घर से नचगर के घर तक हेतु 9 लाख 30 हजार रू स्वीकृत किया गया था जो सिर्फ कागजों में बना है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बस्ती विकास मद से राम चरण के घर से बलदेव के घर तक सीसी रोड हेतु 10 लाख रू स्वीकृत था जिसे कागजों में बनाकर राषि सरपंच मधुबन धुर्वे एवं सचिव के द्वारा हड़प ली गई है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोष व्याप्त है।
इंडियन टीवी न्यूज़ संवाददाता मो0 सफर ज़िला डिंडोरी मध्य प्रदेश