आदित्य बाजपेई जिला संवाददाता
राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद प्रभारी अंकित शुक्ला के नेतृत्व में रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का किया आयोजन जिसमे आर्मी पुलिस एनसीसी ने किया रक्तदान ।

उन्नाव । रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रभारी अंकित शुक्ला ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी मनोज शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के शिविर का आयोजन समय समय पर अंकित शुक्ला द्वारा किया जाता प्रभारी अंकित शुक्ला ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। दान किए गए रक्त से कई लोगों की जिंदगी बच सकती है।

मनोज शुक्ला ने कहा कि कुछ लोग रक्तदान करने से डरते है, जबकि नि:संकोच रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर आर्मी पुलिस एनसीसी सहित अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया 9 से 12 बजे तक चला रक्तदान शिविर में 120 यूनिट रक्तदान हुआ इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक अंकित शुक्ला ने बताया जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

एसडी ब्लड बैंक की टीम रक्त लेने के लिए आई व रक्त दाताओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। रक्तदान शिविर में मुख्य रूप मनोज शुक्ला अजय तिवारी पप्पू अश्वनी शुक्ला अंकुर, अंकुश, अरुण, गुड्डू, राहुल, शिवम ,विमल, अनिल ,आयुष, अनीश, मोहित शुक्ला आदित्य, मोनू ,रोहित बृजेश ,रोहन ,मोहन ,अंकित, दीप टेनी अक्षत, सोनू, सूरज ,आकाश आदि उपस्थित रहे