
बुंदेलखंड पूर्व सैनिक ऐसोसिएशन ने मूंगफली खरीद को लेकर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
व्यूरो चीफ महोबा
तीरथ सिंह यादव
महोबा। सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की मूंगफली खरीदने के लिए क्रय केंद्र खोले गए हैं जिसमें क्रय केंद्र प्रभारियों द्वारा किसाने की मूंगफली की खरीद में धांधली की गई है जिसको लेकर किसान संगठनों एवं अन्य संगठनों ने किसानों की परेशानी को लेकर आवाज उठाई लेकिन ढाक के तीन पात वाली कहावत चरित्रार्थ होते हुए कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। इसी के चलते बुंदेलखंड पूर्व सैनिक ऐसोसिएशन द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर किसानों को मूंगफली बेचने में हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है एवं मूंगफली खरीदने में हुई धांधली को लेकर जांच करते हुए कार्यवाही की भी मांग की गई है। पूर्व सैनिकों द्वारा बताया गया कि 99% सैनिक किसान परिवार से आते हैं इसलिए किसानों की परेशानी को वह भली-भांति समझते हैं। सैनिकों ने कहा कि जय जवान जय किसान संगठन का हम समर्थन करते हैं व उनकी तीन सूत्रीय मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। मांगो का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि जिन किसानों के मूंगफली बेचने हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन व टोकन जारी हो गए हैं उनकी मूंगफली को तत्काल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए एवं शेष किसानों को 6आर तुरंत दिया जाए और मूंगफली खरीद में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए।