पूर्व में भी नागपुर महाराष्ट्र जाकर पुलिस द्वारा फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पांच बार किया जा चुका है प्रयास।
शातिर मवेशी तस्कर को हिकमत अमली एवं तकनीकी साधनों से किया गया गिरफ्तार।
नाम आरोपी – सद्दाम खान पिता मियां खान उम्र 35 वर्ष वार्ड नंबर 13 शिवनगर वाजरा अप्पलवाड़ी थाना यशोधारा नगर जिला नागपुर महाराष्ट्र।
दिनांक 01.11.2022 को आरोपी वाहन चालक द्वारा छत्तीसगढ़ से ककोड़ी जिला गढ़चिरौली महाराष्ट्र के बूचड़खाना ले जाने मवेशियों की, की जा रही थी तस्करी
वाहन क्रमांक MH 32 Q 1572 में 8 नग गाय प्रजाति के मवेशियों की, की जा रही थी तस्करी
तस्करी दिनांक से ही आरोपी मौके से था फरार।
घटना में प्रयुक्त वाहन क्रमांक-MH 32 Q 1572 के राजसात हेतु पुलिस द्वारा पूर्व में ही किया जा चुका है कार्यवाही।
आज दिनांक 20.01.2025 को आरोपी मवेशी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे
केशव साहू जिला राजनादगांव
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्रीमान दिलीप सिसोदिया के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव के नेतृत्व में आज दिनांक 20.01.2025 के थाना गैंदाटोला के सबसे पुराने प्रकरण अपराध क्रमांक- 107/2022 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11 साथ ही 279 भा.द.वि. के आरोपी सद्दाम खान पिता मियां खान उम्र 35 वर्ष निवासी शिवनगर वाजरा अप्पलवाड़ी जिला नागपुर महाराष्ट्र को आज दिनांक गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी गैंदाटोला निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव सहायक उप निरीक्षक मेघनाथ सिन्हा, आरक्षक क्रमांक-1213 मोहित कुमार साहू, आरक्षक क्रमांक 1990 नरेश प्रधान, आरक्षक क्रमांक 1545 श्रवण कुमार पैकरा एवं थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा है।