सायबर सेल, रक्षा टीम एवं यातायात पुलिस द्वारा ALL IN ONE COMPUTER INSTITUTE SPOKEN ENGLISH राजनांदगांव के सभी स्टूडेंट्स को सायबर अपराध, यातायात, नवीन कानून, महिला संबंधी अपराध और अभिव्यक्ति ऐप्प के बारे में किया गया जागरूक।
केशव साहू राजनादगांव जिला (सी जी)सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर सुरक्षा एवं प्राईवेसी को ध्यान में रखते हुये सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया में व्यवहार करने के संबंध में दी गई जानकारी।
सोशल मीडिया में पर्सनल व सेंसिटीव जानकारी न शेयर करने एवं मजबूत पासवर्ड बनाने हेतु कहा गया।
*फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी, सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक की गई।*
*महिला सुरक्षा संबंधित अभिव्यक्ति ऐप्प के बारे में रक्षा टीम द्वारा छात्रों को जागरूक किया गया ।*
*बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुये सख्ती के साथ यातायात नियमों का पालन करें।*
पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) श्री मुकेश ठाकुर के मार्गदर्शन में दिनांक 20.01.2025 को ALL IN ONE COMPUTER INSTITUTE SPOKEN ENGLISH राजनांदगांव मे उपस्थित स्टूडेंट्स को राजनांदगांव सायबर सेल से सउनि. श्री सुमन कर्ष द्वारा सोशल मीडिया से होने वाले अपराधों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुये कहा कि व्हाट्सएप, टिवीटर, फेसबुक, इन्सटाग्राम, टेलीग्राम आदि में प्राईवेसी सेटिंग, टू-स्टेप वेरिफिकेशन ऑन करे, शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फेक ट्रेडिंग एप के नाम पर ठगी से रहे सावधान। सेक्सटार्शन, फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट की धमकी देकर ठगी करने एवं एपीके फाईल लिंक को ओपन न करने आदि अपराधों के बारे में रोकथाम हेतु जागरूक कर सायबर पोर्टल cybercrime.gov.in या सायबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में ऑनलाईन शिकायत दर्ज करने के अलावा अपने निकटतम पुलिस थाना या सायबर सेल जाकर रिपोर्ट करने हेतु कहा गया।
यातायात शाखा से सउनि. कमलकिशोर श्रीवास्तव द्वारा यातायात नियमों के बारे में विस्तार से चर्चा कर, सड़क दुर्घटनाएं की जानकारी देते कहा कि दो पहिए वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं। पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जिंदगी से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। अपने घर और आसपास के लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने को लेकर प्रेरित करें।
इसके अलावा रक्षा टीम से उनि. शारदा बंजारे द्वारा नवीन कानून, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध जैसे घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट, गुड टच बेड टच, लैंगिक समानता एवं अभिव्यक्ति ऐप के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देकर ‘‘अभिव्यक्ति ऐप’’डाउनलोड कराया गया।
इस अवसर पर सायबर सेल से सउनि. सुमन कर्ष, आर. हरिश ठाकुर, जीवन ठाकुर, रक्षा टीम से उनि. शारदा बंजारे महिला आरक्षक कौशिल्या साहू, मीनाक्षी अहीर, आरक्षक अमित कुमार, यातायात से सउनि कमल किशोर श्रीवास्तव आरक्षक ओम प्रकाश सिंहा एवं । ALL IN ONE COMPUTER INSTITUTE SPOKEN ENGLISH के प्रोफेसर श्री करन साहू व छात्र/छात्राये उपस्थित थे।