जय बापू, जय भीम, जय संविधान यात्रा में कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के अहिंसा और सत्याग्रह के सिद्धांतों और डॉ. अम्बेडकर जी के समता और सामाजिक न्याय के विचारों को करेगी प्रस्तुत ।
यह अभियान भारतीय संविधान की महत्ता को जन-जन तक पहुंचने सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने और जाति धर्म के विभाजन से ऊपर उठकर देश में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती देने पर केंद्रित है ।
इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक न्याय, समानता और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा को प्राथमिकता देना है ।
आज बोरावां में जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर आगामी 27 जनवरी को महू में होने वाली ऐतिहासिक जनसभा एवं रैली में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया ।