दुद्धी सोनभद्र।स्थानीय टाऊन क्लब क्रिकेट खेल मैदान पर चल रहे 38वें अन्तर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार का मैच टाऊन क्लब दुद्धी और प्रकाश पाली क्लीनिक (राबर्ट्सगंज) के बीच मैच खेला गया। टॉस टीसीडी के कप्तान सागर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। बल्लेबाजी करते हुए टीसीडी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर टीम ने 246 रन बनाएं।जिसमें खिलाड़ी आलोक शर्मा ने 8 छक्के और 15 चौके की मदद से अपने टीम के लिए शतकीय पारी खेलकर सर्वाधिक 124 रन बनाएं ।अंकित ने 2 छक्के व 3 चौके की मदद से 31 रन बनाएं।अंकुर ने 5 चौकों की मदद से 22 रन बनाए ।एवं रजत राज ने 3 छक्कों व 5 चौकों की मदद से 48 रन बनाएं ।गेंदबाजी करते हुए प्रकाश पाली क्लीनिक टीम के खिलाड़ी काशी ने 4 ओवर में 62 रन देकर दो विकेट हासिल किया।शिव मंडी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे।
दूसरी पाली में बल्लेबाजी करते प्रकाश पाली क्लीनिक की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 203 रन बनाएं। जिसमें अमित कुमार ने 6 छक्के और 3 चौके की मदद से अपने टीम के लिए 54 रन बनाए । गौरव ने 7 चौके की मदद से 50 रन बनाए। सूर्या ने 5 छक्के और 7 की मदद से 61 रन बनाए।वहीं
गेंदबाजी करते हुए टीसीडी टीम के गेंदबाज सचिन ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट हासिल किया।धीरेन्द्र ने 3 ओवरों में 41 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे। इस तरह टीसीडी टीम ने प्रकाश पाली क्लीनिक टीम को 43 रन से पराजित कर अगले चक्र फाइनल में प्रवेश कर ली। टाऊन क्लब दुद्धी के खिलाड़ी आलोक शर्मा को उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश शर्मा के द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। मैच के निर्णायक की भूमिका में सुनील गुप्ता व जामी रहे । कॉमेंटेटर की भूमिका सलीम खान और सुनील जायसवाल ने निभाई।स्कोरर की भूमिका में निशांत जौहरी एवं अयाज रहे।
अगला मंगलवार का मैच चोपन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के बीच खेला जाएगा ।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह