पटियाली: विधानसभा क्षेत्र के गंगा की कटरी में स्थित पंडित लाखनराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अंशुमान यादव जी रहे।हर वर्ष की तरह आकर्षक ढंग से सजे विद्यालय परिसर में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य प्रेमनाथ राजपूत जी ने सभी आमंत्रितो का फूल मालाओं व शॉल ओढ़ा और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।इसके बाद विद्यालय प्रबंधक कमेटी की अध्यक्ष सुशीला उपाध्याय जी , कोषाध्यक्ष कप्तान सिंह जी और प्रधानाचार्य प्रेमनाथ राजपूत जी की मौजुदगी में मुख्य अतिथि एडीजी अंशुमान यादव जी ने वार्षिकोत्सव का फीता काटकर शुभारंभ किया।
विद्यालय के वार्षिकोत्सव में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओ ने एक से बढ़कर एक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें लोकनृत्य ,देशभक्ति गीत,कविता,राष्ट्रीय एकता, पर्यावरण, और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ जैसे शिक्षाप्रद नाटक आदि के माध्यम से उपस्थित अतिथियों,अभिभावकों और स्थानीय लोगो का दिल जीत लिया।उपस्थितजन समय-समय पर तालियों की गडगडाहट ने छात्र-छात्राओ का उत्साहवर्धन करते रहे।इसके अलावा कार्यक्रम में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों का आशीर्वाद और विदाई समारोह भी हुआ तथा विधालय के प्रतिभाशाली होनहार छात्र-छात्राओ को मुख्य अतिथि द्वारा पुरुस्कृत और सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडीजी अंशुमान यादव जी ने सर्वप्रथम विद्यालय के संस्थापक स्व. श्री शिवनारायण उपाध्याय जी को सादर नमन करता हूं जिन्होंने अति पिछड़े गंगा की कटरी के अपने पैतृक गांव निविया में शिक्षा का पौधा लगाया था वह अब पेड़ बन फल-फूल देने लगा।छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उनका शैक्षणिक मार्गदर्शन कर कहा कि बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थान का अहम योगदान होता है।छात्रों को अपने जीवन में एक उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उस लक्ष्य की प्राप्ति लिए हार्ड वर्क, धैर्य, एकाग्रत, संयम और समय-समय पर मार्गदर्शन की अति आवश्यकता होती है।
विद्यालय प्रबन्धक कमेटी की अध्यक्ष सुशीला उपाध्याय जी ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विगत वर्ष में विद्यालय द्वारा अर्जित उपलब्थियों की जानकारी दी तथा छात्रो को स्मार्ट संसाधनो को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।वार्षिकोत्सव की अध्यक्षता मारहरा के पूर्व विधायक अमित गौरव टीटू जी ने की।
कार्यक्रम का संचालन मलिखान सिंह राजपूत जी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य प्रेमनाथ राजपूत जी ने सभी का आभार व्यक्त किया।