देवबंद मे वाल्मीकि समाज के शमशान घाट पर कब्ज़ा करने की नियत से आए भूमाफियाओ द्वारा हमारे समाज के तीन युवकों पर गोलिया चलाकर गंभीर घायल कर दिया गया, जिसका वाल्मीकि समाज मे बड़ा रोष है, वाल्मीकि समाज सहारनपुर के जिम्मेदार लोगो ने एक पंचायत कर शासन प्रशासन को खुले शब्दों मे चेतावनी दी की यदि जल्द हमलावरो को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वाल्मीकि समाज सड़को पर आकर आंदोलन करने को बाध्य होगा, आंदोलन के वक्त किसी भी अनहोनी का जिम्मेदार शासन और प्रशासन होगा।
बैठक मे 31 सदस्यों की संघर्ष समिति भी बनाई गई जिनकी देखरेख और दिशा निर्देश मे आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी। वक्ताओ ने कहा कि ये हमला समस्त वाल्मीकिन समाज पर हुआ है ये समाज के मान सम्मान की लड़ाई है जिसको किसी भी हद तक लड़ा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता वीर प्रीतम सिंह प्रेमी, एवं संचालन वीर सोनू राजोरिया ने किया। बैठक मे सर्ववीर प्रीतम सिंह प्रेमी, ओ.पी.कल्याण, विनोद घावरी, जसवीर वाल्मीकि, अशोक कुमार, राकेश गाँगुली, मदनपाल तेश्वर, सोनी आज़ाद, चौ मनोज बिरला, राहुल बोहत, डेविड ढिंगिया, बृजमोहन सूद, अजय बिरला, विश्वास कांगड़ा, सोनू बिरला, नवीन टांक, अमरीश चौटाला, रघुवीर चंदेल, राकेश कल्याण, राजकुमार बिरला, विकास केसला मा. ओमपाल, बसंत चौधरी, अमित कुमार, राज पहलवान, राकेश चंद्रा, ब्रह्मपाल प्रधान, गौरव चौहान, मुकुल प्रधान संघर्ष समिति के सदस्य बनाए गए।
इसके अलावा कानूनी कार्यवाही करने हेतू समाज के वकील संदीप कुमार, सोनू बिरला, सीमा कात्यानी, दीपक बोहत, राजेश कुमार को समिति का सदस्य बनाया गया। बैठक मे विशेष रूप से SC, ST, आयोग के सदस्य माननीय महिपाल वाल्मीकि भी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़