
*जनपद एटा*
*जनपद की तीनों तहसील क्षेत्र के 190 स्थलों पर जुमे की नमाज सकुशल सम्पन्न*
*जिला मजिस्ट्रेट अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह ने शुक्रवार को जुमे की नमाज को दृष्टिगत शहर के जीटी रोड, किदवई नगर, ठण्डी सड़क, माया पैलेस चौराहा, गोदाम चौकी तिराहा, पटियाली गेट, नन्नूमल चौहारा सहित अन्य स्थानों पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया*
*जिला मजिस्ट्रेट ने जनपद में संवेदनशीलता को दृष्टिगत सेक्टर, जोनल व्यवस्था की थी लागू*
*इंडियन टीवी न्यूज़*
*संबादाता रबी यादव एटा*