
कटनी जिले के रीठी जनपद के अन्तर्गत ग्राम पौड़ी सरपंच और सहायक सचिव कर रहे शासन की राशि का बंदर बाट जनता परेशान
विकास कार्यों के नाम पर शासकीय राशि का हो रहा दुरुपयोग….
ग्राम वासियों ने किया भ्रष्टाचार को उजागर……
पौड़ी/रीठी
शासन द्वारा लाखों रुपए ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के लिए खर्च किए जाते हैं । परंतु पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर मनमाने तरीके से सिर्फ कागजों में ही विकास कार्य पूर्ण कर लिया जाता है ।
कुछ ऐसा ही मामला कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पौड़ी का सामने आया ।जहां ग्राम वासियों ने कलेक्टर महोदय को शिकायत पत्र देकर पंचायत मुखिया पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया कि आज तक ग्राम पंचायत में ग्राम सभा नहीं बुलाई गई । सचिव होने के बावजूद भी जनपद रोजगार सहायक एवं सरपंच पति अपनी मर्जी अनुसार ही कार्य कर फर्जी बिल लगाकर शासन की राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है ।
यहां मनरेगा के अंतर्गत चल रहे
परकोलेशन टैंक निर्माण का कार्य
में नाबालिक बच्चों से कार्य कराया जाता है ।एवम ट्रैक्टर ट्राली से मिट्टी ढोलाई जा रही है । ना ही कार्य स्थल पर सूचना पटल लगाया गया और ना ही मौके पर मास्टर रोल मिला ।
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व सरपंच भगवानदास माझी के द्वारा पंचायत मैं रखी बिल्डिंग सामग्री लोहा, सीमेंट, गिट्टी, रेता ,ग्राम मै शासकीय आबादी भूमि पर आंगनबाड़ी बनने के लिए दिया गया था । लेकिन वर्तमान सरपंच पति केदार सोनी ने भ्रष्टाचार करते हुए पंचायत की सामग्री का स्वयं उपयोग कर आंगनवाड़ी बताकर अपना स्वयं का मकान बनवा लिया ।
जिस पर अधिकारियों द्वारा शिकायत पत्र देने के बाद भी
आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई,,,,
बाईट जनपद सी ओ प्रदीप सिंह
नीली टी शर्ट
रिपोर्ट=ब्योरो चीफ राजेश कुमार तिवारी