*ब्रेकिंग न्यूज़*
*इंडियन टीवी न्यूज़*
*हरदोई ब्यूरो चीफ रफीक अहमद*
*पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा*
*उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष रितेश मिश्रा ने राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन में उठाई पत्रकारों की आवाज*

.
(हरदोई): उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरदोई के जिलाध्यक्ष रीतेश मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकार हितों को लेकर आज राष्ट्रपति को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई कि सभी राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों व उनके प्रतिनिधित्व के साथ प्रेस परिषद के स्थान पर मीडिया परिषद का गठन किया जाए
, केंद्रीय मीडिया प्रत्ययन समित और राज्य प्रत्ययन समिति में सभी मान्यता प्राप्त राज्य व राष्ट्रीय पत्रकार संगठनों का प्रतिनिधित्व बहाल किया जाए, स्वतंत्र मीडिया में भय का माहौल पैदा करने के लिए पत्रकारों और मीडिया संगठनों पर हमले बंद किए जाए। हमलावरों पर पुलिस में मामले दर्ज किए जाएं।
केंद्र व राज्य स्तर पर पत्रकार संरक्षण अधिनियम लागू किया जाए, वर्किंग जर्नलिस्ट एक्ट एवं स्क्राइबर के लिए वेज रिवीजन मशीन भी बहाल की जाए, पीआईबी मान्यता नियमों में मनमाना और कठोर दिशा निर्देश वापस लिया जाए, कोरोना के कारण मृतक पत्रकारों के परिवारों को पर्याप्त राहत का भुगतान एवं उन्हें अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धा के रूप में मान्यता दी जाए
, इसके साथ ही रेलवे में मान्यता प्राप्त पत्रकारों की सभी रियायतें बहाल की जाएं, जिससे कि पत्रकार जनता के हित में सूचना प्रसारित करने के अपने कर्तब्य का निर्वहन करते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सक्षम हों।
इस मौके पर हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरि श्याम बाजपेई, पत्रकार राम प्रकाश त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी, दिनेश सिंह, सुधीर त्रिवेदी, आनन्द गुप्ता, दिवाकर मिश्रा, गोपाल द्विवेदी, विजय पांडे, ऋषि सैनी, प्रदीप सोनी, विक्की सिंह, पूर्ण कुमार गुप्ता, वीरेश शुक्ला, विवेक श्रीवास्तव आदि वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।