
*Indian* *TV* *news* *शुक्लागंज* *का* *पुराना* *पुल* *नीचे* *ऊपर* *दोनों* *बंद* *होने* *से* *राजधानी* *मार्ग* *नए* *पुल* *पर* *लगा* *भीषण* *जाम*, अंग्रेजों के जमाने का बनाया गया पुल कोठियों में दरारें पड़ने से ऊपर का पुल बंद कर दिया गया था
और नीचे वाले पुल से हल्के वाहन साइकिल पैदल चल रहा था लेकिन दिनांक 5, तारीख सातवें महीने में नीचे का पुल भी बंद कर दिया गया जिससे राजधानी मार्ग नए पुल पर ट्राफिक बढ़ने की वजह से लगा भीषण जाम आधा किलोमीटर तक लंबा जाम की वजह से भीषण गर्मी में पसीने से तरबतर दिखी जनता लेकिन चंद कदम पर गंगा घाट कोतवाली है लेकिन पुल पर एक भी सिपाही नजर नहीं आया इंडियन टीवी न्यूज़ बबलू सविता डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर शुक्लागंज उन्नाव