
लोकेशन -शहडोल
शहडोल से घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
बाबा ने झाड़-फूंक के बहाने दुष्कर्म किया ऐसे सभी बाबाओं से सावधान रहें
एंकर
शहडोल .14 जुलाई 2022 को पीड़िता उपस्थित थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र पेश की कि आरोपी गोपाल दास पनिका के द्वारा झाड़-फूंक की बात को लेकर जबरदस्ती दुष्कर्म किया जो पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी गोपालदास पनिका का निवासी वार्ड क्रमांक 26 सिकटा टोला धनपुरी के विरुद्ध अपराध 376 (1) एक 376 (3) ताहि 3/4 पास्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया. प्रकरण सदर की विवेचना एवं आरोपी की पतासीजी हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पता तलाश हेतू रवाना किया गया पतासीजी के दौरान विवेचना की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपालदास पनिका पिता बाबूलाल दास पनिका उम्र 30 साल निवासी ग्राम विचारपुर थाना राजेंद्रग्राम जिला अनूपपुर हाल सिकटा टोला धनपुरी थाना धनपुरी जिला शहडोल मध्य प्रदेश को 15 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया उक्त कार्यवाही थाना थाना प्रभारी धनपुरी नरबद सिंह धुर्वे के नेतृत्व में उप निरीक्षक वर्षा बैगा विनोद तिवारी सहायक उप. निरीक्षक अंजना रोहिणी प्रसाद गौतम आर चंद्रभान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है