Follow Us

इकौना श्रावस्ती, सरकारी बसों में लोगों को हो रही है परेशानियां बसों में आ रही है दिक्कत।

इकौना श्रावस्ती,

सरकारी बसों में लोगों को हो रही है परेशानियां बसों में आ रही है दिक्कत।

 

 

 

इकौना से सवारियां भरकर बलरामपुर जा रही रोडवेज बस आठ किलोमीटर चलने के बाद अचानक बंद हो गई। धूप व उमस के चलते यात्री परेशान रहे। एक घंटे बाद बस को ठीक कराया गया। इसके बाद रवाना हुई।
बलरामपुर एवं बहराइच डिपो से दर्जनों बसें बौद्ध परिपथ पर बहराइच से बलरामपुर हुआ बलरामपुर से बहराइच तथा लखनऊ तक संचालित होती हैं। कुछ बसों को लंबे रूट पर दौड़ाया जा रहा है।

 

 

 

 

कुछ बसें रास्ते में ही खराब हो जाती हैं। बलरामपुर डिपो की यूपी 47 T 0717 रोडवेज बस 45 यात्रियों को लेकर बहराइच से बलरामपुर जा रही थी। तभी बौद्घ स्थली श्रावस्ती के जेतवन इंटर कालेज के पास बस अचानक खराब हो गई। काफी प्रयास के बाद भी बस आगे नहीं बढ़ पाई।चालक ने रोडवेज प्रशासन को अवगत कराया। इसके बाद वर्कशॉप से कर्मचारी को भेजकर बस को दुरुस्त कराया गया। करीब एक घंटे बाद बस चालू हो पाई।

Leave a Comment