जतारा जिला ब्यूरो चीफ महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
पलेरा: अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के बैठक का आयोजन पलेरा की केटी मेमोरियल स्कूल में किया गया जिसमें सभी नवीन सदस्यों को को सदस्यता दिलाई गई एवं पदाधिकारी को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन का मूल उद्देश्य गरीब असहाय लोगों की मदद करना , भ्रष्टाचार को खत्म करना,शासन की किसी भी योजनाओं से कोई भी गरीब वंचित न रहे, और हर गरीब तबके तक इसका लाभ पहुंचे, इसके लिए संगठन प्रयास कर रहा है । जिस पर प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह ने कई मुद्दों पर प्रकाश डाला, असहाय लोगों की मदद, भ्रष्टाचार को खत्म करना, बाल विवाह को रोकना, और प्रशासन का सहयोग करना और प्रशासन से सहयोग लेना यह बात संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, साथ ही नर सेवा ही नारायण सेवा है और और संगठन विस्तार को लेकर भी उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया। इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह, प्रदेश मुख्य सचिव राम रतन दीक्षित,प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश शर्मा आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।