राजगढ पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर छत्तीसगढ़ के थाना बेमेतरा के लूट व ट्रक कटिंग का 28 लाख से ज्यादा का कीमती माल जप्त कर दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,,,
राजगढ़ के थाना ब्यावरा(शहर), थाना ब्यावरा(देहात) एवं थाना बेमेतरा छत्तीसगढ़ की टीम ने मिलकर दिया आपरेशन को अंजाम, आरोपियों से अन्य मामलों में भी की जा रही है सघन पूछताछ,,,
जिले में आपराधिक कार्यवाहियों पर अंकुश लगाने के चलते जहां जिले की पुलिस टीम हर संभव प्रयासों के साथ लगातार सफलता अर्जित कर रही है वहीं जिला पुलिस कप्तान के निर्देशन में पडोसी राज्य छत्तीससगढ के थाना बेमतरा के लूट एवं ट्रक कटिंग के मामले में एक बडा खुलासा कर जिले की पुलिस टीम ने छत्तीसगढ की पुलिस टीम के साथ मिलकर एक ऑपरेशन को अंजाम दिया जिसके चलते एक बडी छापेमार कार्यवाही में लाखों का लूट एवं चोरी गया मसरूका बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।
राजगढ़ जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा द्वारा मामले की सूचना पर जिले के ब्यावरा शहर व देहात दोनों थानों की टीमों को इस कार्य में तत्परता से अग्रिम कार्यवाही करने के निर्देश दिये, मामला इस प्रकार है कि थाना बेमेतरा, जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़ के अन्तर्गत दिनांक 06.02.2021 को आरोपियों द्वारा ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर को डरा धमका कर 264 बोरी राजश्री गुटखा व तम्बाकू के कार्टून लूट की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके सम्बन्ध में आरोपियों की पतारसी करते हुए गोपनीय सूचना प्राप्त होने पर थाना बेमेतरा से आयी हुयी टीम के सहयोग में पुलिस अधीक्षक राजगढ द्वारा एसडीओपी ब्यावरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) उपनिरीक्षक राजपाल सिंह राठौर एवं थाना प्रभारी उनि आदित्य सोनी थाना देहात ब्यावरा को निर्देशित किया गया उपनिरीक्षक रजनेश सिरोठिया एवं उनि विनोद मीणा के नेतृत्व में दो टीमें गठित की गयी। टीम ने राजगढ रोड पर दविश देकर 02 संदिग्ध व्यक्तिओं को दबोचकर उनसे गहनता से पूछताछ की गई।
पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सोनू उर्फ दीपक अग्रवाल जाति महाजन निवासी शहीद कालोनी ब्यावरा व मितेश अग्रवाल जाति महाजन निवासी बांडी खाली बार्ड नं.8 ब्यावरा जिला राजगढ का निवासी होना बताया। और अधिक पूछताछ करने पर थाना बेमेतरा क्षेत्र से लूटे गये माल को अपने फार्म हाउस पर छुपा कर रखना बताया। संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा बताने उपरांत फार्म हाउस पर दविश दी जाकर थाना बेमेतरा के प्रकरण का मशरूका राज श्री गुटखा के करीब 152 कार्टून, 50 बोरे तम्बाकू कीमती 18 लाख 24 हजार का विधिवत जप्त किया गया। वहीं मौके पर तलाशी लेने पर 06 नग एलईडी टीवी सेमसंग कंपनी 123 सेमी कीमती 04 लाख 80 हजार रूपये, 07 बोरे सफेद प्लास्टिक की पालीथिन के जिसमें रेडीमेड कपडे के बंडल कीमती 2 लाख 36 हजार 132 रूपये सहित 03 मोटर साइकिल जिसमें टीवीएस, अपाचे 160 आर जे आर बिना नम्बर की जिसका इंजन नं. CE4KK2X14192 MD634CE41K2JK14171 कीमती 01 लाख रूपये 2. एक पल्सर मोटर साइकिल जिसका इंजन व चेचिस नं. घिसा हुआ कीमती 90000 रूपये एवं एक अन्यए मोटर साइकिल पल्सर काले रंग की जिसका इंजन नं. DHYRKB69404 चेचिस नं. MD2A11CYXKRB14355 कीमती 90000 रूपये को भी विधिवत कब्जा पुलिस लिया गया, आरोपियों के बताए अनुसार स्थान से कुल कीमती 09 लाख 96 हजार 132 रूपये के सामान के बारे में पूछताछ करने पर उक्त माल भी चोरी का होकर देवास से एक विशेष समुदाय के लोगों को बुलाकर उक्त मोटर साइकिलों से ट्रक व कंटेनर से माल कटिंग करवाना स्वी्कार किया है। उक्त माल को आरोपीगणों से जप्त कर धारा 41(1-4) 102 जाफौ व 379 भादवि में विधिवत जप्त कर आरोपीगणों को गिरफतार किया गया हैं।
इस प्रकार एक बडी कार्यवाही को अंजाम देते हुए उपरोक्त आरोपीगणों से कुल 28 लाख 20 हजार 132 रूपये कीमती मशरूका जप्त किया गया है आरोपियों से हिकमतअमली से पूछताछ की जाकर अन्य मामलों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है जिससे अन्य कई और भी मामलों का खुलासा होने की संभावना है।
