
बिग ब्रेकिंग न्यूज़ शहडोल से संवाददाता घनश्याम शर्मा की रिपोर्ट
कावड़ यात्रा सभी भक्तगण शामिल होकर कावड़ यात्रा को संपन्न किया गया
अविनाश सिंह जी के प्रयाश से हिन्दू जन जागरण समिति के द्वारा भव्य कावड़ यात्रा ग्राम पंचायत जोधपुर में अयोजित हुई जो की गुप्ता मोहल्ला से शुरू हो कर गांव के भ्रमण पश्चात सगरा धाम में जा कर सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
जिसमे सहयोगी रजनीश सिंह बघेल, अभिषेक सिंह बघेल, रघुवीर प्रताप सिंह, रोहित बारी, आशुतोष वर्मा, सुनील वर्मा, संजीव गुप्ता ,प्रदीप बर्मन, अखिल वर्मा, संदीप बर्मन, अरविंद वर्मा ,लखन गुप्ता ,रावेंद्र गुप्ता,मगलेश्वर मिश्रा, रजनीश गुप्ता ,दीपक वर्मा,संभू विश्वकर्मा, मुकेश विश्वकर्मा, रामचरण कोल, भगवत मिश्रा, धीरज कोल, राधिका कोल, राधे कोल, छोटे कोल, शुभम गुप्ता, समस्त महिला शक्ति एवम ग्रामवासी का सहयोग रहा ।