लखनऊ ।भू माफियाओं की पैरवी करने सीएम योगी के पास पहुंचे रामगोपाल यादव, आरोपी पर दर्ज है 80 मुकदमें।।

लखनऊ ।भू माफियाओं की पैरवी करने सीएम योगी के पास पहुंचे रामगोपाल यादव, आरोपी पर दर्ज है 80 मुकदमें।।

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव भू माफियाओं की पैरवी करने सीएम योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचे थे सपा नेता की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की घटना अब सुर्खियों में है, सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले अपने करीबी एवं सपा के पूर्व विधायक की पैरवी करने पहुंचे थे, इससे पहले सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात को प्राथमिक तौर पर औपचारिकता ही मानी जा रही थी परंतु बाद में रामगोपाल यादव का पत्र वायरल हुआ

 

 

 

 

तो कहानी कुछ और ही सामने आई, कहां जा रहा है कि अपनों पर बुलडोजर चलने की आहट महसूस हुई तो सोमवार की शाम को रामगोपाल यादव मुख्यमंत्री से मिलने उनके आवास पर पहुंच गए, मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान रामगोपाल यादव ने अपने करीबियों पर हो रही कार्रवाई रोकने की अपील की , उन्होंने मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह एवं उनकी पत्नी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जोगिंदर सिंह एवं उनकी पत्नी वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा यादव समेत अपने परिजनों पर लगाए गए मुकदमों को झूठा बताया, और इसकी निष्पक्ष जांच सीबीआई या एसआईटी से करवाने की मांग की, इसके साथ ही उन्होंने यह भी मांग की की जांच के दौरान एटा जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई को रोक दी जाए।। ब्यूरो रिपोर्ट नितिन कुमार शर्मा इंडियन टीवी न्यूज़ लखनऊ

Leave a Comment