
फतेहपुर न्यूज़ ।।
दीपक मिश्रा रिपोर्ट, राम जी कैमरा मैंन के साथ इंडियन टीवी न्यूज चैनल ।
12 वी पास करती थी सर्जरी ।
अवैध रूप से गर्भपात करने वाली फर्जी महिला डाँक्टर रगे हाथों गिरफ्तार , केस दर्ज और क्लीनिक सील ।
पुलिस के मौजूदगी में उसके क्लीनिक को भी सील कर दिया गया मौके से दवाइयां और गर्भपात करने के औजार भी बरामद हुए हैं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापामार कर पकडी फर्जी डाँक्टर । के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है ।।