*Indian* *TV* *news* , *शुक्लागंज* *अरबों* *रुपए* *गंगा* *सफाई* *पर* *खर्च* *करने* *के* *बावजूद* *भी* *गंगा* *में* *गिरता* *गंदे* *नाले* *का* *पानी* , शुक्लागंज सीताराम कॉलोनी बस्ती के बाहर गंगा नदी के किनारे बस्ती की नालियों का पानी निकासी के लिए नगर पालिका द्वारा नाला का निर्माण करवाया गया था जिससे बस्ती का पानी नाला के माध्यम से निकाला जा सके
लेकिन नगरपालिका कर्मचारियों के लापरवाही की वजह से नाला जाम हो जाता है और बरसात होने पर नाले का पानी गंगा नदी में भेजता देखा जाता है नगर वासियों का कहना है कि नाला यहां पर गहराई से नहीं बनाने की वजह से तथा नाले की समय से सफाई ना होने की वजह से नाला जाम हो जाता है और नाले का पानी गंगा नदी में गिरता है जबकि वहां पर स्नान घाट भी है लेकिन फिर भी कोई व्यवस्था नहीं की जाती है कई बार बस्ती के बच्चे और जानवर नाले में गिर कर चोर भी खा चुके हैं और कई बार कई गाय नाले में गिर गई है जिसे बस्ती वालों की मदद से बाहर निकाला गया है लेकिन नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी कभी भी ध्यान नहीं देते और गंदे नाले का पानी अमृत समान गंगाजल को दूषित कर रहा है इंडियन टीवी न्यूज़ शुक्लागंज बबलू सविता डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर उन्नाव