686 करोडी ड्रग माफिया गोविंद गुप्ता की संपत्ति की गई कुर्की

 अरविन्द पटेल  की रिपोर्ट

महराजगंज: विगत 1 वर्ष पूर्व ठुठीबारी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत जमुई ग्राम में 686 करोड की अवैध नशीली दवाओं की बरामदगी से पूरा प्रदेश दहल गया था जिसका सरगना के रूप में कुख्यात माफिया गोविंद गुप्ता का नाम उजागर हुआ लगभग 1 वर्ष पूर्व से ही लंबे समय से चल रहे इस प्रकरण की विवेचना के बाद गोविंद गुप्ता की इस अवैध मादक पदार्थों के व्यापार से अर्जित की गई संपत्ति पर प्रशासन का हंटर चला अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने की कवायद को जमीन पर उतरने के लिए ड्रग माफिया गोविंद गुप्ता की 13 लाख 75 हजार एक सौ चार पहिया वाहन और पत्नी और बेटे के नाम से ली गई भगवानपुर की जमीन कीमत लगभग 1368608 रुपए को जप्त कर लिया गया।

Leave a Comment